scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के लिए बजट में 14,217 करोड़ रूपये आवंटित किये गये

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के लिए बजट में 14,217 करोड़ रूपये आवंटित किये गये

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा ) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के लिए बजट में 14,217 करोड़ रूपये आवंटित किये गये हैं जो इससे पहले के वर्ष के मुकाबले 3.9 प्रतिशत अधिक है।

मंत्रालय के तीन विभाग– विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग तथा वैज्ञानिक एवं औद्योगिकी अनुसंधान विभाग हैं।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के लिए 6000 करोड़ रूपये, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के लिए 2,581 करोड़ रूपये तथा वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग के लिए 5,636 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है।

इन तीनों ही विभागों ने देश में कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने में अहम भूमिका निभायी थी।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए 2894 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है जो 2021-22 में आवंटित 2,915 करोड़ रूपये से कम है।

साथ ही,जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए 1680 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया हे जो 2021-22 में 2620 करोड़ रूपये से कम है।

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं के वास्ते 39 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है जो पिछली बार आवंटित 35 करोड़ से अधिक है।

भाषा

राजकुमार उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments