scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेश‘RRR’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘कांतारा’ ऑस्कर 2023 की ‘रिमाइंडर’ लिस्ट में शुमार

‘RRR’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘कांतारा’ ऑस्कर 2023 की ‘रिमाइंडर’ लिस्ट में शुमार

‘रिमाइंडर’ लिस्ट में वो फिल्में हैं जो आधिकारिक तौर पर अलग-अलग श्रेणियों में दूसरी फिल्मों को टक्कर देंगी. इससे यह गारंटी नहीं है कि फिल्म पुरस्कारों के अंतिम नामांकन में भी होंगी.

Text Size:

नई दिल्लीः ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (एएमपीएएस) ने ऑस्कर के लिए क्वालिफाईड 301 फीचर फिल्मों की लिस्ट जारी की है.

इस लिस्ट में, डायरेक्टर राजामौली की सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’, आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ और हाल ही में आई ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ जैसी भारतीय फिल्में शामिल हैं.

गौरतलब है कि ‘रिमाइंडर’ लिस्ट में ऐसी फिल्में शामिल हैं जो आधिकारिक तौर पर अलग-अलग श्रेणियों में दूसरी फिल्मों को टक्कर देंगी. हालांकि, लिस्ट में शामिल होने से यह गारंटी नहीं है कि फिल्म 24 जनवरी को घोषित होने वाले एकेडमी अवार्ड्स के अंतिम नोमिनेशन में भी होंगी.

भारत की ओर से आधिकारिक रूप से ऑस्कर भेजी गई पान नलिन की ‘छेलो शो’ के अलावा ‘द कश्मीर फाइल्स’, मराठी फिल्म ‘मी वसंतराव’, ‘तुझ्या साठी काही’, अभिनेता आर माधवन की ‘रॉकेटरी: द नंबी इफैक्ट’, ‘इराविन निझल’ और कन्नड़ फिल्म ‘विक्रांत रोना’ भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

इस बीच, ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर अग्निहोत्री ने ट्वीट कर अपनी खुशी ज़ाहिर की.

उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘कश्मीर फाइल्स को ऑस्कर 2023 की पहली लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह भारत की 5 फिल्मों में से एक है. मैं सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. भारतीय सिनेमा के लिए एक महान वर्ष.’

इंडियन फिल्म ‘छेलो शो’, ‘आरआरआर’, ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ पहले ही चार श्रेणियों के लिए ऑस्कर की ‘शॉर्टलिस्ट’ में अपनी जगह बना चुकी हैं.

बता दें कि यह पहली बार है जब भारत ने चार श्रेणियों में ऑस्कर ‘शॉर्टलिस्ट’ में जगह बनाई है. इस प्रक्रिया के बाद ही अंतिम नामांकनों की घोषणा की जाती है.

गौरतलब है कि आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 2022 की हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार थी, जबकि कश्मीरी पंडितों के कथित नरसंहार पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स विवादों में घिरी रही.

पिछले साल नवंबर महीने में आयोजित हुए 53वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के जूरी प्रमुख और इज़राइली फिल्मकार नदाव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘दुष्प्रचार करने वाली’ और ‘भद्दी’ बताया था.

उनके इस बयान पर इजराइल में भारत के राजदूत ने उन्हें ओपन लेटर लिखकर कहा था, ‘लैपिड को अपने बयान पर शर्म आनी चाहिए’.

फिल्म के लीड एक्टर रहे अनुपम खेर ने लैपिड को आडे़ हाथों लेते हुए कहा था, ‘झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों न हो…सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है.’

वहीं, पिछले साल अक्टूबर में गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ के चाइल्ड एक्टर राहुल कोली के फिल्म के रिलीज से चार दिन पहले कैंसर के कारण निधन हो गया था.


यह भी पढ़ेंः खुद के घर में जिहाद का खतरा, भारत की तुलना में PAK ने आतंकवाद से 6 गुना अधिक सुरक्षाकर्मियों को खोया


 

share & View comments