इंदौर (मध्यप्रदेश), 17 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के इंदौर में अनुपयोगी सामान को व्यवस्थित रूप से जमा करके इसे फिर से इस्तेमाल के लायक बनाने के लिए बुधवार को पहला ‘‘आरआरआर’’ (रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल) केंद्र खोला गया।
शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि राजकुमार ब्रिज क्षेत्र में खोले गए इस केंद्र में स्थानीय नागरिक अनुपयोगी कपड़े, खिलौने, जूते, फर्नीचर, किताबें, चश्मे आदि दान कर सकते हैं और इस सामान को दोबारा उपयोग के लायक बनाकर जरूरतमंद लोगों को मुहैया कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अनुपयोगी सामान के व्यवस्थित निपटान के लिए शहर भर में ‘‘आरआरआर’’ केंद्र खोले जाएंगे।
इंदौर नगर निगम की आयुक्त हर्षिका सिंह ने बताया,‘‘आरआरआर केंद्र में बड़ी तादाद में पुरानी किताबें और पाठ्यपुस्तकें जमा हो रही हैं। हम झुग्गी बस्तियों में पुस्तकालय खोलकर इन किताबों को वहां रखने पर विचार कर रहे हैं।’’
भाषा हर्ष नरेश नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.