scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशजलवायु परिवर्तन, आतंकवाद की चुनौतियों से निपटने में सांसदों की भूमिका महत्वपूर्ण: बिरला

जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद की चुनौतियों से निपटने में सांसदों की भूमिका महत्वपूर्ण: बिरला

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन से लेकर आतंकवाद और साइबर अपराध तक की चुनौतियों से निपटने में संसदों और सांसदों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होंने गर्नजी (ब्रिटेन) में राष्ट्रमंडल देशों की संसदों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में यह भी कहा कि अगले साल भारत में होने वाले इस सम्मेलन में मुख्य जोर संसदों के कामकाज में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और सोशल मीडिया के उपयोग पर होगा।

लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, बिरला ने कहा कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और स्टार्टअप के लिए तीसरा सबसे बड़ा केंद्र बन गया है।

बिरला ने लोकतंत्र के संरक्षक, विकास को गति देने वाले और लोक कल्याण के संवाहक के रूप में सांसदों की भूमिका पर बल दिया और जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और साइबर अपराध जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए संसदों को अधिक प्रभावी, समावेशी और पारदर्शी बनाने के महत्व का भी उल्लेख किया।

उन्होंने राष्ट्रमंडल देशों के सभी पीठासीन अधिकारियों को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

भाषा हक अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments