scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशआगरा में लूटी गयी चांदी बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार

आगरा में लूटी गयी चांदी बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

आगरा (उप्र), 29 जनवरी (भाषा) आगरा जिले में बीते दिनों ग्वालियर हाईवे पर कूरियर कंपनी से 200 किलोग्राम चांदी लूट का शनिवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गयी 135 किलोग्राम चांदी बरामद कर ली है।

एडीजी राजीव कृष्ण ने घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

एडीजी ने यहां पत्रकारों को बताया कि बदमाशों के लिए रेकी का काम कूरियर सर्विस के गोदाम के पास रहने वाले एक ग्रामीण ने की थी। पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया है।

इस ग्रामीण ने बदमाशों को कूरियर कंपनी के गोदाम पर भारी मात्रा में चांदी की आवाजाही की सूचना दी थी। बदमाशों के गिरोह ने लूट में तीन कारों का इस्तेमाल किया था। पुलिस को इनमें से एक कार का नंबर मिला था। उसी से पुलिस ने सुराग खोजे।

एडीजी ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया। उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, हरियाणा व जम्मू-कश्मीर तक बदमाशों की तलाश की गयी। तब जाकर बदमाशों का सुराग लग सका।

मालूम हो कि थाना सदर क्षेत्र में ग्वालियर हाईवे पर विगत 19 जनवरी को दिनदहाड़े बदमाशों ने 200 किलोग्राम चांदी लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने यह चांदी साईंनाथ एक्सपोर्ट कूरियर सर्विस की गाड़ी रोककर लूटी थी।

भाषा लवीना

सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments