scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशपांच साल में मप्र की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी : गडकरी

पांच साल में मप्र की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी : गडकरी

Text Size:

उज्जैन, 24 फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को आश्वासन दिया कि अगले पांच साल में मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका जैसी हो जायेंगी। गडकरी ने कहा कि यहां प्रसिद्ध महाकाल मंदिर तक श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए एयरबस भी चलाई जा सकती हैं।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने यहां कहा, ‘‘ अगले पांच साल में मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी।’’

गडकरी ने यहां 5,722 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली 11 सड़क परियोजनाओं की आधारधीला रखी। इन सड़कों की कुल दूरी 534 किलोमीटर होगी।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हवाई बस सेवा की मांग की है। यहां महाकाल मंदिर में भक्तों को लाने व ले जाने के लिए एयरबसें 30-40 किलोमीटर तक चल सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ यह असंभव नहीं है।’’

गडकरी ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे विभाग को रोपवे केबल बिछाने की जिम्मेदारी दी है। हमने उत्तराखंड में 16 और हिमाचल प्रदेश में 14 रोपवे बनाए हैं।’’

उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार जमीन मुहैया कराती है तो बहु उपयोगी पार्किंग के साथ बस पोर्ट स्थापित किए जायेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ शिवराज जी ने 3,000 से 4,000 करोड़ रुपये के 71 रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) की मांग की है। मुझे एक डिजिटल प्रस्ताव भेजें। इसे मंजूरी दे दी जाएगी।’’ भाषा सं दिमो दिमो नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments