scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशतेलंगाना में अगले तीन से चार वर्ष में दो लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं शुरू होंगी: गडकरी

तेलंगाना में अगले तीन से चार वर्ष में दो लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं शुरू होंगी: गडकरी

Text Size:

हैदराबाद, पांच मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को यहां कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार अगले तीन-चार वर्षों में तेलंगाना में दो लाख करोड़ रुपये की सड़क अवसंरचना परियोजनाएं शुरू करेगी।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कुमराम भीम आसिफाबाद जिले में 3,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखने और विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके कार्यभार संभालने के बाद पिछले 10 वर्षों में तेलंगाना में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई दोगुनी से अधिक होकर 5,000 किलोमीटर हो गई है।

गडकरी ने कहा, “तेलंगाना के 33 जिलों में लगातार सड़क निर्माण कार्य जारी है। अब तक 1.25 लाख करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे हो चुके हैं। अब तक आपने जो विकास देखा है, वह तो बस एक झलक है। आने वाले समय में, अगले तीन से चार वर्षों में हम तेलंगाना में दो लाख करोड़ रुपये के काम शुरू करने जा रहे हैं। मेरा मानना ​​है कि इन कार्यों के पूरा होने के बाद तेलंगाना की छवि बदल जाएगी।”

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार तेलंगाना के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

गडकरी ने तेलंगाना में केंद्र की ‘अमृत सरोवर’ योजना के तहत जल संरक्षण परियोजनाएं शुरू करने की पेशकश की और मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी तथा अन्य मंत्रियों से सहयोग मांगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देश के साढ़े छह लाख गांवों में से साढ़े चार लाख गांवों में सड़कें बनाई जा चुकी हैं।

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी, गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार, तेलंगाना के मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी और दानसारी अनसूया सीताक्का सहित अन्य लोग इस अवसर पर मौजूद थे।

किशन रेड्डी ने कहा कि ये सड़क एवं राजमार्ग परियोजनाएं तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बीच सुरक्षित एवं सुगम संपर्क सुनिश्चित करेंगी तथा व्यापार, पर्यटन एवं निवेश के नए अवसर भी खोलेगी।

भाषा जितेंद्र सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments