नयी दिल्ली: सरकार ने सोमवार को बताया कि देश भर में 7.89 लाख करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं और कोविड-19 महामारी के कारण हुई देर की वजह से, इनके काम में तेजी लाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. देश में ऐसी कुल 2,084 परियोजनाएं 63,523 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण से संबंधित हैं.
सड़क परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया, ‘मौजूदा तारीख तक राष्ट्रीय राजमार्गों पर 2,084 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं. परियोजनाओं के, शुरु होने की तारीख से पूरा होने के लिए दो से तीन साल की समय अवधि दी गई है.’ उन्होंने कहा कि राजमार्गों के 63,523 किलोमीटर हिस्सों के निर्माण के लिए इन परियोजनाओं की लागत 7.89 लाख करोड़ रुपये है.
कोविड-19 महामारी के कारण परियोजनाओं के पूरा होने में देरी होने की बात रखते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार ने ‘सड़क/क्षेत्र के ठेकेदारों/रियायतकर्ताओं/डेवलपर्स के लिए आत्मनिर्भर भारत के तहत एक अनिवार्य राहत शुरू करने के उद्देश्य से कार्रवाई की, जिसमें बगैर जुर्माने के समय सीमा में तीन से छह महीने की अवधि का विस्तार किया गया…..’
यह भी पढ़ेंः गडकरी अपने परिवार को स्कैनिया ‘घूसखोरी’ से जोड़ने वाली रिपोर्टों पर दो स्वीडिश मीडिया हाउस पर मुकदमा करेंगे