scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशआरएमसी ने आठ चिकित्सकों के लाइसेंस निरस्त किए

आरएमसी ने आठ चिकित्सकों के लाइसेंस निरस्त किए

Text Size:

जयपुर, सात नवंबर (भाषा) राजस्थान मेडिकल काउंसिल (आरएमसी) ने फर्जी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जाम (एफएमजीई) प्रमाण पत्र देने के आरोपी आठ चिकित्सकों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन अभ्यर्थियों ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर राजस्थान मेडिकल काउंसिल (आरएमसी) से लाइसेंस हासिल कर लिया था।

आरएमसी के रजिस्ट्रार डॉ. गिरिधर गोयल ने बताया, ‘‘अभ्यर्थियों ने कूटरचित दस्तावेज पेश कर राजस्थान मेडिकल काउंसिल में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। फर्जी दस्तावेजों के जरिए रजिस्ट्रेशन मामले में राज्य सरकार द्वारा गठित जांच समिति की सिफारिश के आधार पर आरएमसी ने कार्रवाई की है।’’

जिनके लाइसेंस निरस्त किए गए हैं उनमें डॉ. शुभम गुर्जर, इंद्रराज सिंह गुर्जर, विजय सैनी, नफीस खान, देवेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह गुर्जर, अभिषेक कुमार और शेख आरिफ इकबाल शामिल हैं।

गोयल ने बताया कि इन सभी के दस्तावेज सत्यापन के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड को भेजे गए थे वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद इनके पंजीकरण न‍िरस्‍त कर दिए गए हैं।

आरएमसी के अधिकारियों के अनुसार इन सभी चिकित्सकों ने कजाकिस्तान, रूस, यूक्रेन और अन्य देशों से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है, लेकिन इनमें से कुछ ने एनएमसी परीक्षा पास नहीं की है।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments