scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशलालू की मौजूदगी में राजद ने भाजपा-विरोधी मोर्चा गठित करने का आह्वान किया

लालू की मौजूदगी में राजद ने भाजपा-विरोधी मोर्चा गठित करने का आह्वान किया

Text Size:

पटना, 10 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बृहस्पतिवार को पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मौजूदगी में भाजपा का मुकाबला करने के लिए एक ”राजनीतिक मोर्चे” की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही राजद ने भाजपा पर विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने और सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति में विफल रहने का आरोप लगाया।

राजद द्वारा अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस आशय को लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। इस दौरान लालू यादव भी उपस्थिति रहे जोकि खराब स्वास्थ्य के बावजूद दिल्ली से आए थे।

बैठक में लालू प्रसाद द्वारा खुद के बजाय उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में बदलने की अटकलों पर भी विराम लगाने की मांग उठी। इस अवसर पर तेजस्वी भी मौजूद रहे।

अपने परिवार की मदद से पार्टी को नियंत्रित करने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने बार-बार इस तरह की अटकलों को खारिज किया है।

हालांकि, यह मामला 11 अक्टूबर तक अधर में लटकने की संभावना है क्योंकि इस दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव राजद के ”खुले सत्र” में होगा। ये सत्र दिल्ली में आयोजित होगा।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पारित कई पन्नों वाले प्रस्ताव में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मोर्चों पर देश की राजनीतिक स्थिति की एक गंभीर तस्वीर पेश की गई और ”धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के लिए प्रतिबद्ध एक मोर्चे के गठन का आह्वान किया गया।”

राजद ने आरोप लगाया, ”भाजपा, आरएसएस और वी डी सावरकर जैसे उसके विचारकों के मूल्यों में विश्वास करती है, जो दो राष्ट्र सिद्धांत के पक्ष में थे, जिसने देश के विभाजन के लिए आधार तैयार किया। यह आंबेडकर के समतावादी आदर्शों को मनुवादी एजेंडे से बदलना चाहती है।”

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments