scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशनदियों के पुनर्जीवन को जनांदोलन बनाना होगा : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

नदियों के पुनर्जीवन को जनांदोलन बनाना होगा : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

Text Size:

लखनऊ, 14 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदूषण की मार झेल रहीं संकटग्रस्त नदियों के पुनर्जीवन को जनांदोलन का स्वरूप देने की जरूरत पर जोर देते हुए बुधवार को कहा कि अब वक्त आ गया है कि हम नदियों के पुनरुद्धार को जिम्मेदारी के रूप में स्वीकार करें।

राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए कहा, ‘‘मानव सभ्यता का विकास सदैव नदियों के किनारे ही हुआ है मगर जिन जीवनदायिनी नदियों के किनारे हमारी संस्कृति फली-फूली, उन्हीं नदियों को हमने अनियोजित शहरीकरण और प्रदूषण के हवाले कर दिया।’’

आदित्यनाथ ने प्रदूषण की मार झेल रहीं संकटग्रस्त नदियों के पुनर्जीवन को जनांदोलन का स्वरूप देने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब हम नदी पुनरोद्धार को केवल परियोजना नहीं, बल्कि सामाजिक-सांस्कृतिक चेतना और जिम्मेदारी के रूप में स्वीकार करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ की गोमती, गाजियाबाद की हिंडन, काशी की वरुणा अथवा प्रदेश की अन्य कोई भी नदी – हर नदी के पुनर्जीवन के लिए मिशन मोड में कार्य करते हुए मिलकर प्रयास करने होंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि नदी पुनरोद्धार के लिए मंडलायुक्तों की जिम्मेदारी तय की जाए और इस वर्ष के पौधरोपण कार्यक्रम विशेष रूप से नदियों के किनारे केंद्रित हों। यह कार्य केवल प्रशासनिक नहीं, बल्कि जनसहभागिता पर आधारित हो।

राजधानी लखनऊ की गोमती नदी पर विशेष ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री ने ‘अविरल-निर्मल गोमती’ की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए निर्देशित किया कि एक माह के भीतर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाए।

मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन एवं ‘हर घर नल’ योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है, जिसे उत्तर प्रदेश में पूरी प्रतिबद्धता के साथ साकार किया जा रहा है।

बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में 37,730 ग्रामों में नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, जिनमें 25,166 ग्रामों का प्रमाणीकरण भी पूर्ण हो चुका है। बुंदेलखंड के 3016 और विंध्य क्षेत्र के 2051 गांवों में प्रतिदिन शुद्ध जलापूर्ति हो रही है।

भाषा सलीम सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments