नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (एनडब्ल्यूडीए) ने प्राथमिकता वाले व अन्य नदी जोड़ो परियोजनाओं के लिए एक आम सहमति बनाने को लेकर बुधवार को राज्यों को केंद्र से अपनी अपेक्षाएं बताने को कहा।
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी की एक बैठक में बुधवार को विभिन्न नदी जोड़ो परियोजनाओं के कार्य व अध्ययन की प्रगति एवं स्थिति पर तथा राष्ट्रीय नदी जोड़ो प्राधिकरण के गठन पर चर्चा हुई।
बुधवार की बैठक में संचालन इकाई के सदस्यों को संबद्ध परियोजनाओं की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) की प्रगति से अवगत कराया गया। इनमें केन-बेतवा परियोजना, दमनगंगा-पिंजल लिंक परियोजना, पार-तापी-नर्मदा लिंक परियोजना, गोदावरी (इंचमपल्ली)-कावेरी (ग्रांड एनीकट) लिंक शामिल हैं।
भाषा सुभाष उमा
उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.