scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमदेश‘राइजिंग राजस्थान’ सम्मेलन से उद्योगों को नई दिशा मिलेगी : मुख्यमंत्री शर्मा

‘राइजिंग राजस्थान’ सम्मेलन से उद्योगों को नई दिशा मिलेगी : मुख्यमंत्री शर्मा

Text Size:

जयपुर, 10 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि जयपुर में प्रस्तावित ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ से उद्योगों को एक नई दिशा मिलेगी।

उन्होंने यहां कहा कि सभी के सहयोग से इस निवेशक सम्मेलन को सफल बनाते हुए राज्य में निवेश का सकारात्मक माहौल तैयार किया जा रहा है।

शर्मा मुख्यमंत्री निवास पर ‘राइजिंग राजस्थान’ के संबंध में आर्थिक क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राज्य में विपुल प्राकृतिक संसाधन की उपलब्धता के कारण निवेश की अपार संभावनाएं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के समझौता ज्ञापन धरातल पर नहीं उतरे लेकिन हमने अपने कार्यकाल के पहले ही वर्ष में ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ करने का निर्णय किया, जिससे प्रदेश उद्योगों के क्षेत्र में अग्रणी बन सके।

आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘राइजिंग राजस्थान’ को सफल बनाने के लिए हमारी टीम दिन-रात काम में जुटी हुई है।

बयान में बताया गया कि उद्योगपतियों एवं पेशेवरों का कहना है कि राज्य में निवेश को बढ़ाने के लिए हम सभी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहभागिता करेंगे तथा आयोजन को सफल बनाते हुए राज्य में निवेश लाने में पूरा सहयोग करेंगे।

बैठक में मशहूर उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी गई।

भाषा पृथ्वी कुंज जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments