scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशबेहतर इलाज के लिए ऋषभ पंत को मुंबई किया जाएगा शिफ्ट, CM पुष्कर सिंह धामी ने दिया मदद का आश्वासन

बेहतर इलाज के लिए ऋषभ पंत को मुंबई किया जाएगा शिफ्ट, CM पुष्कर सिंह धामी ने दिया मदद का आश्वासन

ऋषभ पंत 30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना में घायल हो गए थे जिसके बाद से उनका इलाज देहरादून के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Text Size:

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा ने बुधवार को कहा कि भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए बुधवार को मुंबई ले जाया जाएगा. डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने कहा, ‘मैं उनकी मां के संपर्क में हूं. हम उनके लिगामेंट टियर के लिए उन्हें मुंबई शिफ्ट करेंगे.’

ऋषभ पंत 30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना में घायल हो गए थे जिसके बाद से उनका इलाज देहरादून के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा रोडवेज के बस चालक सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत नैन सहित दुर्घटना के दौरान क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद करने वाले सभी राहगीरों का पुलिस सम्मानित करने के लिए उनका ब्यौरा नोट कर रही है.

डीजीपी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बारे में पहले ही घोषणा कर दी है.’

धामी ने रविवार को ऐलान किया था कि उनकी सरकार स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और अन्य लोगों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करेगी.

उन्होंने कहा, ‘ड्राइवर और अन्य लोगों ने ऋषभ पंत की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. क्रिकेटर की कार उनकी आंखों के सामने एक डिवाइडर से टकराने के बाद कई बार लुढ़की. हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी क्षमता का परिचय दिया.’

सरकार करेगी मदद

सीएम धामी ने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार 25 वर्षीय क्रिकेटर के इलाज के लिए सभी सहायता प्रदान करेगी, जो 30 दिसंबर को रुड़की के पास एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जब वह अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए अपने घर जा रहे थे.

पंत कार में अकेले थे और कथित तौर पर उन्हें दुर्घटना से पहले उन्हें झपकी आ गई थी. इस हादसे में पंत बाल-बाल बच गए थे. हालांकि उन्हें काफी चोट आई थी जिसके कारण उन्हें प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता होगी.

बीसीसीआई के एक बयान के मुताबिक दुर्घटना के बात उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. क्रिकेटर को सिर पर दो कट लगे और उनके घुटने, टखने, पीठ और पैर की अंगुली में चोट आई. डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने शनिवार को कहा, ‘लोग पंत से मिलने अस्पताल आ रहे हैं. उन्हें इससे बचना चाहिए. क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा है.


यह भी पढ़ें: हिट एंड ड्रैग केस: बीमार मां, भाई-बहनों की फीस से लेकर खाना तक, परिवार की अकेली कमानेवाली थी अंजलि


share & View comments