कोहिमा, दो नवंबर (भाषा) नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने बुधवार को नगा राजनीतिक मुद्दे को सुलझाने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सहयोग मांगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिन के नगालैंड दौरे पर बुधवार को राज्य की राजधानी कोहिमा पहुंचीं। बुधवार से शुरू हुए मुर्मू के पहले दो दिवसीय दौरे के अवसर पर नगालैंड सरकार द्वारा आयोजित एक सार्वजनिक स्वागत कार्यक्रम में रियो ने कहा, ‘‘हम नगा राजनीतिक मुद्दे के शीघ्र समाधान के लिए आशान्वित हैं …।’’
उन्होंने कहा कि तीन अगस्त, 2015 को केंद्र और एनएससीएन-आईएम के बीच मसौदा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति से कहा, ‘‘हम लंबे समय से लंबित राजनीतिक मुद्दे को हल करने में आपका सहयोग चाहते हैं।’’
केंद्र ‘नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-इसाक मुइवाह’ (एनएससीएन-आईएम) और ‘नगा नेशनल पॉलिटिकल ग्रुप्स’ (एनएनपीजी) की कार्य समिति के साथ समानांतर शांतिवार्ता कर रहा है।
संघर्षविराम समझौते पर हस्ताक्षर के बाद 1997 में एनएससीएन-आईएम के साथ वार्ता शुरू हुई और मसौदा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
भाषा अमित धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.