scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशरियो ने समय से न्याय प्रदान करने के लिए नगा आदिवासी अदालत की वकालत की

रियो ने समय से न्याय प्रदान करने के लिए नगा आदिवासी अदालत की वकालत की

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

कोहिमा, 26 फरवरी (भाषा) नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने समय से न्याय प्रदान करने के लिए बुधवार को पारंपरिक कानूनों को बढ़ावा देने और एक शीर्ष आदिवासी अदालत की स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया।

रियो ने किसामा में अंगामी नगा जनजाति के ‘सेक्रेनी महोत्सव-सह-मिनी हॉर्नबिल’ के अवसर पर अपने संबोधन के दौरान यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा कि नगा परंपराओं और रीति-रिवाजों को जो खास संरक्षण और विशेषाधिकार प्रदान किये गये हैं, उन्हें सुरक्षित एवं संजोकर रखा जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नगाओं के बीच आंतरिक विवादों को जनजातीय अदालतों के माध्यम से सुलझाने से आधुनिक न्यायिक प्रणाली का सहारा लेने की आवश्यकता नहीं होगी और यह किफायती भी होगा।

उन्होंने उम्मीद जतायी कि पारंपरिक प्रथाओं को कायम रखने से लोगों में एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिलेगा।

रियो ने जनजातीय संगठनों से राज्य में शीर्ष अदालत बनाने में राज्य सरकार के साथ सहयोग करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि नगालैंड सरकार का इरादा पारंपरिक कानूनों को बढ़ावा देना है।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments