जयपुर, 25 जनवरी (भाषा) राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) द्वारा मेहसाणा-भटिंडा गैस पाइपलाइन के नजदीक लगभग 13 नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जा रहे हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह गैस पाइपलाइन न केवल मौजूदा एवं प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित विभिन्न उद्योगों के लिए ‘जीवन रेखा’ साबित होगी और इससे ताप आधारित विभिन्न उद्योगों की परिचालन लागत को किफायती बनाने में सहायता मिलेगी।
अतिरिक्त प्रमुख शासन सचिव (उद्योग एवं वाणिज्य) वीनू गुप्ता ने एक बयान में बताया कि पेट्रोलियम एवं प्रकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) द्वारा अधिकृत गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड द्वारा मेहसाणा (गुजरात) से भटिंडा (पंजाब) तक कुल 1,650 किलोमीटर की गैस पाइपलाइन बिछाई गई है। इस पाइपलाइन का अधिकांश हिस्सा लगभग 1,334 किलोमीटर राजस्थान से हो कर गुजरता है।
उन्होंने बताया कि हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने, उद्योगों की परिचालन लागत को किफायती बनाने के दूरगामी उद्देश्य से राज्य सरकार, राजस्थान में गैस ग्रिड को सुदृढ बनाने को लेकर लगातार कार्यरत है।
राजस्थान भारत में प्राकृतिक गैस का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। रीको के प्रबंध निदेशक शिवप्रसाद नकाते ने बताया कि राज्य में मेहसाणा-भटिंडा गैस पाइपलाइन के आस-पास स्थित औद्योगिक क्षेत्रों में सीसा, कपड़ा, सीमेंट, ऑटोमोबाइल, उर्वरक, रिफाइनरी, स्टील, आदि क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने बताया कि मेहसाणा-भटिंडा गैस पाइपलाइन के नजदीक रीको द्वारा ऐसे उद्योगों के लिए नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जायेंगे जिनके उत्पादन इकाई में गैस की आवश्यकता होती है।
इससे राज्य में ना केवल रोजगार के नवीन अवसरों का सृजन होगा बल्कि राज्य सरकार की आय के स्रोत में भी इजाफा होगा, जो राज्य के समग्र विकास में योगदान करेगा।
उन्होंने बताया कि इस गैस पाइपलाइन के पांच किमी के बफर जोन में उदवारिया, पिपेला रोहिड़ा (आबू रोड), बेवंजा एक्सटेंशन (अजमेर), रेनवाल, (जयपुर नॉर्थ), बिछून (जयपुर ग्रामीण), मलसीसर (झुंझुनू) में रीको द्वारा छह औद्योगिक क्षेत्र प्रस्तावित हैं।
उन्होंने बताया कि इस पाइपलाइन के 10 किमी बफर जोन में श्रीनगर (सवाई माधोपुर) में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जायेगा। इसी क्रम में यदि हम पाइपलाइन के 25 किमी के बफर जोन की बात करें तो रीको द्वारा कलेसरा, मसूदा (अजमेर), कांकानी (बोरानाडा,) मंडा फेज-4 एक्सटेंशन (जयपुर नॉर्थ), बिट्टन (जयपुर ग्रामीण) पादरली-सिंधुरन-रानी (पाली) में अन्य 6 औद्योगिक क्षेत्र के विकास की योजना बनाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि राज्य में मौजूद औद्योगिक क्षेत्र की बात करें तो इस गैस पाइपलाइन के समीप रीको के लगभग 63 रीको इंडस्ट्रियल एरिया पहले से संचालित हैं।
भाषा कुंज पृथ्वी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.