scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशदक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम मजदूरों को मंदिर में निर्माण के काम से जबरन हटवाया

दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम मजदूरों को मंदिर में निर्माण के काम से जबरन हटवाया

Text Size:

हाथरस (उप्र), 24 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दक्षिणपंथी हिंदू कार्यकर्ताओं के एक समूह ने बृहस्पतिवार को दो मुस्लिम मजदूरों को एक स्थानीय मंदिर में काम करने से जबरन रोक दिया।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र में सर्कुलर मार्ग पर सेठजी का तबेला इलाके में स्थित श्री बालकेश्वर महादेव मंदिर में निर्माण कार्य के लिए दो मुस्लिम मजदूरों को काम पर रखा गया था।

इसी दौरान कथित हिंदूवादी संगठन से जुड़े प्रवीण वार्ष्णेय, प्रवीण खंडेलवाल, गोपाल कृष्ण शर्मा, देवेंद्र वर्मा और कुछ अन्य लोगों ने कथित तौर पर मुस्लिम मजदूरों का विरोध किया और उन्हें मंदिर में काम से जबरन हटा दिया।

उन्होंने कहा कि अब हिंदू समाज के मजदूर मंदिर का बचा हुआ काम पूरा करेंगे।

सूत्रों के अनुसार काम से हटाने वाले लोगों ने ऐलान करते हुए कहा कि वे हिंदू लोग अब अपने घरों में मुसलमानों को काम पर नहीं रखेंगे।

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के सचिव प्रवीण वार्ष्णेय ने मुस्लिम समाज की तरफ इशारा करते हुए कहा, ”ऐसे लोग अपने नाम से भी काम नहीं कर सकते और हिंदू नाम का इस्तेमाल करके आगे बढ़ रहे हैं। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे भारत में गुस्सा फैल रहा है। देश आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग कर रहा है।”

इस बीच, क्षेत्रीय थानाध्यक्ष गिरीश चंद्र गौतम ने इस बाबत पूछे जाने पर कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है।

भाषा सं सलीम जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments