कोलकाता, नौ मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर रविवार को कोलकाता में दो रैलियां निकाली गईं।
ये रैलियां कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा इस जघन्य अपराध के सात महीने पूरे होने पर आयोजित की गईं। इन रैलियों में एक मार्च को यादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के वाहन की कथित तौर पर टक्कर लगने से एक छात्र के घायल होने की घटना की भी निंदा की गई।
दोनों रैलियां हाजरा क्रॉसिंग और एस्प्लेनेड से शुरू हुईं और रवींद्र सदन पर समाप्त हुईं।
रैलियों में भाग लेने वालों ने मांग की कि स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक से दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में शामिल सभी लोगों को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा न्याय के कठघरे में लाया जाए।
सीबीआई कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर अपराध की जांच कर रही है।
भाषा योगेश वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.