scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशराजस्थान में राजस्व अधिकारी रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार

राजस्थान में राजस्व अधिकारी रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, नौ जनवरी (भाषा) राजस्थान के अलवर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दल ने राजस्व अपील अधिकरण कार्यालय के वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र मीणा को एक लाख 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत राशि लेते बृहस्पतिवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के बयान के अनुसार, मीणा ने परिवादी से एक भूखंड पर राजस्व मंडल अजमेर एवं राजस्व अपील अधिकरण का स्थगन आदेश हटवाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और मीणा को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

मामले में पूछताछ व जांच जारी है।

भाषा पृथ्वी सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments