scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशशेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर सेवानिवृत्त प्रोफेसर से 2.89 करोड़ रुपये की ठगी

शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर सेवानिवृत्त प्रोफेसर से 2.89 करोड़ रुपये की ठगी

Text Size:

नोएडा, 24 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश पर 30 फीसदी मुनाफे का झांसा देकर सेवानिवृत्त प्रोफेसर से 2.89 करोड़ की ठगी कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक ठगों ने व्हाट्सऐप के जरिए पीड़ित से संपर्क किया और अपने जाल में फंसाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया।

ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) प्रीति यादव ने बताया कि सेक्टर-36 में रहने वाले सेवानिवृत्त प्रोफेसर रामकृष्ण शिवपुरी ने पुलिस से शिकायत की है कि एक अप्रैल को उन्हें व्हाट्सऐप पर एक संदेश आया, इसके बाद कॉल आई। कॉलर ने अपना नाम कीर्ति सर्राफ बताया और खुद को कोलकाता स्थित एबोट वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी की फंड मैनेजर बताया।

कीर्ति ने सेवानिवृत्त प्रोफेसर को बताया कि उनकी कंपनी शेयर बाजार में निवेश करने वालों को 24 घंटे में 25 से 30 प्रतिशत तक का मुनाफा दिलाती है। इसके बाद दो दिन तक अपनी कथित कंपनी के बारे में बताया और एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ लिया।

इसके बाद जालसाजों ने उनसे 21 से अधिक बार में कुल 2.89 करोड़ रुपये अलग-अलग खातों में जमा करा लिए। जब रकम वापस निकालने की कोशिश की तो उन्हें कई कर जमा करने के लिए कहा गया। शुरुआत में कुछ रकम दी गयी लेकिन जब मांग लगातार बढ़ने लगी तब पीड़ित को साइबर ठगी का अहसास हुआ।

भाषा

सं, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments