नोएडा (उप्र),29 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में साइबर अपराधियों ने धनशोधन मामले में फंसाने की धमकी देकर वायरलेस विभाग से एक सेवानिवृत्त अधिकारी को छह दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और उनसे साढ़े चौबीस लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-82 निवासी सुखदास ने बताया कि वह वायरलेस विभाग से सेवानिवृत्त हैं और वर्तमान में अकेले रहते हैं। जून के दूसरे सप्ताह में उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर कई सिम निकलवाई गई हैं।
शिकायत के अनुसार सुखदास को यह कह कर डराया गया कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल बैंक खातों को खुलवाने में भी किया गया है। संबंधित सिम और खातों का धनशोधन में इस्तेमाल किया गया है।
पुलिस ने अनुसार ठगों ने 12 जून से 18 जून तक सेवानिवृत्त अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट करके रखा और पांच से अधिक बार में 24 लाख 50 हजार रुपये अपने खातों में जमा करा लिए।
साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि जिन खातों में ठगी की रकम भेजी गई है उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। ठगी की रकम को जब्त करने के लिए संबंधित बैंक अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है।
भाषा सं शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.