scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशलॉकडाउन के बीच 12 मई से ट्रेनों का होगा संचालन, आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर सोमवार शाम से बुक होंगे टिकट

लॉकडाउन के बीच 12 मई से ट्रेनों का होगा संचालन, आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर सोमवार शाम से बुक होंगे टिकट

यात्रियों के लिए चेहरे पर मास्क पहनना, स्वास्थ्य जांच करवाना अनिवार्य होगा.ट्रेनें लिमिटेड स्टॉपेज के साथ चलाई जाएगी. जिन यात्रियों का टिकट कन्फर्म होगा. वहीं इसमें यात्रा कर सकेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: लॉकडाउन के कारण बंद हुई यात्री ट्रेनों का संचालन 12 मई से शुरु होगा. यात्रियों को दो घंटे पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा. यहां उनकी थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच के बाद स्टेशन के अंदर एंट्री होगी, सिर्फ बिना किसी लक्षण वाले यात्रियों को ही जाने की इजाजत दी जाएगी. सोमवार शाम को चार बजे से आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर टिकट की बुकिंग शुरु कर दी जाएगी.

रेलवे मंत्रालय के अनुसार, रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग बंद रहेगी. प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा. यात्रियों के लिए चेहरे पर मास्क पहनना, स्वास्थ्य जांच करवाना अनिवार्य होगा.ट्रेनें लिमिटेड स्टॉपेज के साथ चलाई जाएगी. जिन यात्रियों का टिकट कन्फर्म होगा. वहीं इसमें यात्रा कर सकेंगे.इन ट्रेनों में कैटरिंग की सुविधा नहीं होगी.सभी यात्री ट्रेनों में केवल एसी कोच होंगे और ट्रेन सीमित स्टेशन पर ही रूकेंगी. टिकट किराया राजधानी ट्रेन के बराबर होगा.

रेलवे मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 देखभाल केंद्रों के लिए 20 हजार कोचों को आरक्षित करने के बाद उपलब्ध कोचों के आधार पर नए मार्गों पर और अधिक विशेष सेवाएं शुरू करेगा. पर्याप्त संख्या में कोचों को ‘श्रमिक स्पेशल’ के रूप में प्रतिदिन 300 ट्रेनों का संचालन सक्षम करने के लिए आरक्षित किया जाएगा.

 

वहीं, रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर कहा, हमारी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरु करने की है. शुरुआत में 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेने चलाई जाएंगी. ये सभी ट्रेन नई दिल्ली से शुरु होगी और देश के विभिन्न स्टेशनों तक जाएगी.

वहीं, इसके पहले रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर राज्य सरकारों से अपील की कि वे अपने राज्यों में ट्रेनों को भेजने की इजाजत दे, ताकि अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर पर पहुंचाया जा सके. प्रधानमंत्री के निर्देश पर पिछले 6 दिन से रेलवे ने 300 श्रमिक ट्रेन चलाने का काम शुरू कर दिया है.

share & View comments

2 टिप्पणी

  1. सर बॉम्बे से जोधपुर बीकानेर के लिए कोई ट्रेन होगी

Comments are closed.