श्रीनगर, 23 फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बुधवार को कहा कि आम जनता की सुविधा के लिए भारी हिमपात से प्रभावित सभी आवश्यक सेवाओं को युद्ध स्तर पर बहाल किया जा रहा है।
दक्षिण कश्मीर के मैदानी इलाकों में दो से तीन फुट, मध्य कश्मीर में एक से डेढ़ फुट और उत्तरी कश्मीर में छह इंच से एक फुट तक हिमपात हुआ है। इसके अलावा, पहाड़ी इलाकों में दो से चार फुट तक हिमपात हुआ है जिससे जनजीवन और सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
संभागीय आयुक्त (कश्मीर) पी के पोल ने कहा, ‘मंगलवार से भारी हिमपात के बाद कश्मीर घाटी में सभी आवश्यक सेवाओं को युद्ध स्तर पर बहाल किया जा रहा है।’
उन्होंने आम लोगों से धैर्य बनाए रखने और प्रभावित सेवाओं को बहाल करने के लिए प्रशासन का समर्थन करने की भी अपील की।
आयुक्त ने कहा, ‘मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने प्राथमिकता के आधार पर चरण-1 के तहत बर्फ हटाने का 70 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है और लोक निर्माण विभाग ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी सड़कों से बर्फ साफ कर दी है।
भाषा नेत्रपाल पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.