scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशबिहार में समाप्त की जाएंगी कोविड-19 संबंधी पाबंदियां

बिहार में समाप्त की जाएंगी कोविड-19 संबंधी पाबंदियां

Text Size:

पटना, 12 फरवरी (भाषा) बिहार सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 संबंधी नये दिशा-निर्देश 14 फरवरी से लागू होंगे।

बाद में, राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि जिन प्रतिबंधों को हटा दिया गया है, उनमें शादियों और अंतिम संस्कार में अधिकतम 200 लोगों की उपस्थिति का नियम भी शामिल है।

इसके अलावा स्कूलों को सभी कक्षाओं के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है।

सरकारी अधिसूचना के मुताबिक कोविड-19 दिशा-निर्देशों के तहत मास्क पहनने और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना अनिवार्य रहेगा।

भाषा रवि कांत शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments