मुंबई, 22 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि टीकाकरण नहीं कराये लोगों के लोकल ट्रेन और सार्वजनिक परिवहन के अन्य वाहनों में यात्रा करने पर प्रतिबंध जुलाई एवं अगस्त 2021 में जारी आदेशों के जरिए अब भी लागू है।
राज्य सरकार ने कहा कि हालांकि, पिछले साल 10 अगस्त को जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) वापस ले ली गई है।
सरकार ने मास्क पहनने, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने और बार-बार हाथ स्वच्छ करने के उपायों को जारी रखने पर जोर दिया।
कोविड टीके की दोनों खुराक लगवा चुके और दूसरी खुराक के बाद 14 दिन की अवधि पूरी कर चुके लोगों को ही अभी मुंबई उपनगरीय ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति है।
एक सरकारी आदेश में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित रखने के लिए ये प्रतिबंध आवश्यक हैं। ’’
भाषा
सुभाष उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.