scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशकेदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के संचालन पर प्रतिबंध चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा: अधिकारी

केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के संचालन पर प्रतिबंध चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा: अधिकारी

Text Size:

रुद्रप्रयाग, 12 मई (भाषा) उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर की ओर जाने वाले पैदल यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के संचालन पर लगा प्रतिबंध चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है और सोमवार को तीन हजार से अधिक घोडे-खच्चर केदारनाथ धाम के लिए भेजे गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि ‘इक्वाइन इन्फ्लुएंजा वायरस डिजीज’ (ईआईवीडी) के कारण दो दिनों में यात्रा मार्ग पर 13 घोड़े-खच्चरों की मौत के बाद करीब एक सप्ताह पहले इन पशुओं के संचालन पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया था।

उन्होंने यहां बताया कि घोड़े-खच्चर पर लगे प्रतिबंध को अब धीरे-धीरे हटाया जा रहा है और सोमवार को 3,410 घोड़े-खच्चर केदारनाथ के लिए रवाना हुए।

पशुपालन विभाग द्वारा कुछ दिन पहले दो घोड़े-खच्चरों को परीक्षण के आधार पर यात्रा मार्ग में भेजा गया था।

अधिकारियों ने बताया कि यह परीक्षण सफल रहा और इसमें शामिल पशुओं में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए, जिसके बाद प्रशासन ने जांच रिपोर्ट में स्वस्थ पाए जाने वाले पशुओं के संचाालन की अनुमति देना शुरू किया।

उन्होंने बताया कि रविवार को 1,670 घोड़े-खच्चरों को यात्रा के लिए रवाना किया गया था, वहीं सोमवार को शाम पांच बजे तक 3,410 घोड़े-खच्चरों ने तीर्थयात्रियों को गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंचाया।

अधिकारियों ने बताया कि सभी पशुओं की स्वास्थ्य जांच की जा रही है और केवल स्वस्थ एवं पूरी तरह फिट घोषित पशुओं को ही यात्रा मार्ग पर भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग पर तीन स्थानों पर पशु जांच केंद्र बनाए गए हैं, ताकि घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य पर निरंतर निगरानी रखी जा सके।

भाषा सं दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments