scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ के लिए आठ ट्रेन की सेवाएं बहाल करें, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने रेलवे से कहा

छत्तीसगढ़ के लिए आठ ट्रेन की सेवाएं बहाल करें, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने रेलवे से कहा

Text Size:

रायपुर, पांच अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को राज्य से गुजरने वाली आठ विशेष यात्री ट्रेनों के संचालन को एक महीने के लिए स्थगित करने के रेलवे के फैसले को जनविरोधी बताते हुए इसकी निंदा की।

एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को हो रही समस्या का हवाला देते हुए इन ट्रेन का परिचालन जारी रखने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखा है।

बघेल ने 31 मार्च को जारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के आदेश की प्रति की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया। इस आदेश में एक महीने के लिए रद्द की गई 10 यात्री विशेष ट्रेन के नाम का उल्लेख है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हद है। रेलवे स्टेशन बेचने के बाद अब मुनाफा कमाने के लिए जनता की तकलीफ को नजरअंदाज करते हुए 10 पैसेंजर ट्रेनों को एक महीने के लिए रद्द कर दिया है। इस जनविरोधी निर्णय का रेल मंत्रालय तुरंत संज्ञान लें और ट्रेनें बहाल करें।’’

साहू ने पत्र में कहा है कि ‘‘एक महीने के लिए रद्द की गई 10 यात्री ट्रेन में से आठ छत्तीसगढ़ के भीतर से गुजरती हैं और ट्रेन को रद्द करने के खिलाफ कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।’’ इसमें कहा गया है कि ‘चैत्र नवरात्र’ उत्सव के दौरान, राज्य के मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। वहीं, यात्री ट्रेन का उपयोग व्यापारी, श्रमिक और छात्र भी करते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अपर मुख्य सचिव ने पत्र में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से सभी स्थितियों को देखते हुए प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर को 31 मार्च 2022 को जारी उनके आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली ट्रेन का परिचालन बहाल किए जाने का तत्काल निर्देश देने का अनुरोध किया है।

भाषा संजीव सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments