scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकोरोना का प्रकोप हुआ कम, दिल्ली में कल से खुलेंगे पार्क, गार्डन और क्लब, इनपर अभी भी है पाबंदियां

कोरोना का प्रकोप हुआ कम, दिल्ली में कल से खुलेंगे पार्क, गार्डन और क्लब, इनपर अभी भी है पाबंदियां

अनलॉक 4 के तहत दिल्ली सरकार ने सोमवार से दिल्ली को खोलने की नई गाइडलाइन जारी कर दी है. बार और रेस्टोरेंट के साथ पब्लिक पार्क, गार्डन, गोल्फ क्लब खोलने और आउटडोर योगा एक्टिविटी की इजाजत भी दे दी गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार से दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बार खुलेंगे. यही नहीं सार्वजनिक पार्क, गार्डन, गोल्फ क्लब भी खुलेंगे, बाहरी योग गतिविधियों की अनुमति होगी.

कोविड की दूसरी लहर झेल चुकी दिल्ली धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है. कोरोना से संक्रमित होने के मामलों में भारी कमी आई है जिसके बाद अनलॉक 4 के तहत दिल्ली सरकार ने सोमवार से दिल्ली को खोलने की नई गाइडलाइन जारी कर दी है.

सोमवार से दिल्ली में रेस्टोरेंट भी सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुल सकेंगे, जबकि अभी सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक खुल रहे हैं. वहीं पब्लिक पार्क, गार्डन, गोल्फ क्लब खोलने और आउटडोर योगा एक्टिविटी की इजाजत भी दे दी गई है. अभी शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग सेंटर, सामाजिक, राजनीतिक, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, और पब्लिक गैदरिंग को इजाजत नहीं दी गई है.

अनलॉक-2 में मार्केट्स और मॉल्स को सुरक्षा के साथ खोलने की इजाजत दी गई थी तभी से पब्लिक पार्कों को खोलने की मांग की जा रही थी. सरकार ने अब गोल्फ क्लब और आउटडोर योग गतिविधियों को भी मंजूरी दे दी है. लेकिन शर्त यह होगी कि योग इंस्ट्रक्टर और गोल्फ क्लब के डायरेक्टर को सुनिश्चित करना होगा कि कोविड से बचाव के सभी नियमों का पालन किया जाए.

तीसरी लहर से बचाव को अनलॉक में सावधानी बरतने की जरूरत

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष टी वी नरेंद्रन ने सुझाव दिया है कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए सरकार को सभी गतिविधियों को खोलने के लिए सतर्कता का रुख अपनाना चाहिए.

नरेंद्रन ने कहा कि शुरुआत में आर्थिक गतिविधियों पर ध्यान दिया जाना चाहिए. विशेषरूप से आपूर्ति श्रृंखला को फिर शुरू करने पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि वद्धि को वापस लाने और एक बड़े श्रमबल की आजीविका की दृष्टि से यह बेहद जरूरी है.

सीआईआई के अध्यक्ष ने कहा, ‘हमें सभी कुछ खोलने के बजाय इस बात की प्राथमिकता तय करनी चाहिए कि किन गतिविधियों को अनुमति दी जाए. ऐसी गतिविधियों को खोलने से बचा जाए, जिनसे बचा जा सकता है. कई ऐसी चीजें है जिन्हें करने की जरूरत नहीं है. वहीं आर्थिक गतिविधियां जैसी कई चीजें हैं जिनकी जरूरत है. लेकिन सामाजिक कार्यक्रमों को अभी रोका जाना चाहिए. जोखिम बढ़ाने की जरूरत क्या है. सामाजिक कार्यक्रम अभी कुछ माह इंतजार कर सकते हैं.’

उन्होंने चेताया कि अनलॉक करते समय काफी सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसा नहीं होने पर तीसरी लहर का खतरा पैदा हो जाएगा.

कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में कमी के बीच कई राज्यों और संघ शासित प्रदेशों ने अंकुशों में ढील दी है.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को दिल्ली के विभिन्न बाजारों में कोविड-19 प्रोटोकॉल की अनदेखी पर संज्ञान लेते हुए कहा था कि इस तरह के उल्लंघन से तीसरी लहर का खतरा बन जाएगा, जिसकी अनुमति नहीं दी जा सकती.

सीआईआई के नए अध्यक्ष ने कहा कि मई और कुछ हद तक अप्रैल में आर्थिक गतिविधियां सिकुड़ी हैं. हर कोई स्थानीय लॉकडाउन और आपूर्ति श्रृंखला में अड़चनों से प्रभावित हुआ है.

उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियों में गिरावट का संकेत माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रहण के आंकड़ों से भी मिलता है. दूसरी लहर ने अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार को पटरी से उतार दिया.

नरेंद्रन ने कहा कि दिसंबर, 2021 तक समूची बालिग आबादी के टीकाकरण के लिए प्रतिदिन औसतन 71.2 लाख टीकों की खुराक दिए जाने की जरूरत है.

share & View comments