scorecardresearch
Saturday, 19 October, 2024
होमदेशबुलंदशहर में मांसाहार नहीं मिलने पर रेस्तरां में तोड़फोड़, गोलीबारी

बुलंदशहर में मांसाहार नहीं मिलने पर रेस्तरां में तोड़फोड़, गोलीबारी

Text Size:

बुलंदशहर, 27 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के सिकंदराबाद इलाके स्थित एक रेस्तरा में मासांहारी खाना नहीं मिलने को लेकर रविवार को एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी और वहां तोड़फोड़ की गयी। यह जानकारी पुलिस ने दी।

सिकंदराबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि अब्दुल वाहिद नाम के एक व्यक्ति के होटल में यह वारदात हुई।

पुलिस के अनुसार रविवार को एक आदमी इस होटल में पहुंचा और उसने मांसाहारी खाना मांगा, जब वाहिद ने कहा कि उसके यहां मांसाहारी खाना नहीं है और जो उपलब्ध है, उन्हीं में से वह आर्डर करे तब वह व्यक्ति नाराज हो गया और वहां से चला गया।

कुमार के मुताबिक कुछ समय बाद उक्त व्यक्ति कुछ अन्य लोगों के साथ वापस लौटा और उसने होटल में तोड़फोड़ की एवं कुछ गोलियां चलायीं जिसमें से एक गोली वाहिद के रिश्तेदार अतीक के पैर में लगी।

पुलिस अधिकारी के अनुसार अतीक का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है और इस घटना के सिलसिले में दो आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं एवं बाकी की तलाश की जा रही है।

भाषा राजकुमार अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments