जम्मू, 19 मई (भाषा) जम्मू कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित स्कूलों को सोमवार को फिर से खोला गया, क्योंकि इलाके में स्थिति सामान्य होने लगी है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
केंद्र शासित प्रदेश के पहलगाम में हुये आतंकी हमले के दृष्टिगत भारत ने छह मई की देर रात को ऑपरेशन सिंदूर की शुरूआत की थी और पाकिस्तान तथा उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे।
आतंकी ढांचों पर भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी और ड्रोन हमलों के कारण दोनों देश युद्ध के कगार पर पहुंच गये थे, हालांकि, 10 मई को दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी थी।
जम्मू क्षेत्र के अधिकतर स्कूल 15 मई तक फिर से खुल गए थे, जबकि बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर 30 सीमाई क्षेत्रों में स्थित स्कूल बंद थे ।
सोमवार को एक अधिकारी ने बताया, ‘‘नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित स्कूल आज फिर से खुल गए।’
उन्होंने कहा कि जोनल शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया गया है कि सुरक्षा और संरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों का उनके संबंधित क्षेत्राधिकार में सख्ती से पालन किया जाए।
भाषा रंजन रंजन मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.