चंडीगढ़, सात नवंबर (भाषा) पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के उनकी पत्नी अमृता वडिंग को लेकर दिए गए कथित विवादास्पद बयान पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की टिप्पणी के एक दिन बाद अमृता ने कहा कि भाजपा नेता उनके पति के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं।
अमृता गिद्देरबाहा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में उपुचनाव लड़ रही हैं। उनके लिए प्रचार करते हुए लुधियाना से सांसद वडिंग ने कहा, ‘‘घरवाली तड़के सुरखी बिंदी लगा के निकल जाती है। 6 बजे जाती है और रात 11 बजे आती है। अब आप ही बताओ, 6 बजे पत्नी जाए और रात 11 बजे आए, तो मेरे किस काम की रह गई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए कोई खाना बनाने वाला ढूंढ़ दो। इसके बाद शादियां, भोग, जगराते और अन्य कार्यक्रम होंगे जिसमें वह शामिल होगी और मैं उसका इंतजार ही करता रहूंगा।’’
कांग्रेस नेता के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बिट्टू ने कहा कि वडिंग की टिप्पणियां न केवल उनकी पत्नी का अपमान करने वाली हैं, बल्कि समाज में महिलाओं के योगदान को लेकर घिसीपिटी सोच को उजागर करती है।
बिट्टू ने कहा, ‘‘वह हमारी बेटियों और बहनों को क्या संदेश देना चाहते हैं। वह कह रहे हैं कि उनकी पत्नी उनके किसी काम की नहीं। आज के जमाने में महिलाओं और पुरुषों में कोई अंतर नहीं है। महिलाएं दिन रात काम करती हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपनी पत्नी को टिकट दिया। और आज आप कह रहे हैं कि वह किसी काम की नहीं हैं। आप उनका मजाक क्यों बना रहे हैं। वोटों के लिए नौटंकी मत करो। आपको माफी मांगनी चाहिए क्योंकि आपने जो कहा है कि वह शर्मनाक और निंदनीय है।’’
भाजपा नेता पर पलटवार करते हुए अमृता ने आरोप लगाया कि वह उनके पति के बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं।
उन्होंने एक वीडियो में अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘‘बिट्टू भाई, हम लोगों से वही कहते हैं जो हमारे दिल में है। और लोग भी इसे समझते हैं। चुटकुले सुनाना हमारे भाषणों का बड़ा हिस्सा है।’’
अमृता ने कहा, ‘‘राजा जी जो कहना चाहते थे वो यह था कि अमृता सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक लोगों के बीच में रहती है। और वह यह बात हंसी मजाक के जरिए लोगों तक पहुंचाना चाहते थे। लोगों ने ये बात समझ ली लेकिन आश्चर्य की बात है कि आप राजा जी की छोटी सी बात को नहीं समझ पाए। आपने उनकी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया।’’
अमृता ने एक लिखित बयान में भी बिट्टू के बयान को ‘शर्मनाक और राजनीति से प्रेरित’ बताया और दावा किया कि उनके पति ने हल्के-फुल्के अंदाज में बयान दिया था और उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
भाषा वैभव माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.