scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशलोगों की निकासी के लिए संसाधनों को तैनात रखा गया है: पश्चिम एशिया संघर्ष पर नौसेना प्रमुख ने कहा

लोगों की निकासी के लिए संसाधनों को तैनात रखा गया है: पश्चिम एशिया संघर्ष पर नौसेना प्रमुख ने कहा

Text Size:

बेंगलुरु, 18 नवंबर (भाषा) नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने शनिवार को कहा कि भारतीय नौसेना ने पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष के मद्देनजर ओमान एवं अदन की खाड़ियों और लाल सागर में संसाधनों को तैनात रखा है, ताकि लोगों को निकालने की कोई आवश्कयता होने पर जरूरी कदम उठाए जा सकें।

उन्होंने यहां सिनर्जी कॉन्क्लेव में पश्चिम एशिया में इजराइल-हमास संघर्ष पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भारत पहले से ही गाजा के लोगों को राहत सामग्री प्रदान कर रहा है।

कुमार ने कहा, ‘‘हमने किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होने पर कदम उठाने के लिए ओमान एवं अदन की खाड़ियों और लाल सागर में इकाइयां तैनात की हैं। देश राहत सामग्री के मामले में गाजा को पहले से ही सहायता प्रदान कर रहा है। यदि लोगों की किसी निकासी की आवश्यकता होती है तो नौसेना को तैयार रखा गया है और हमने लाल सागर में भी कुछ इकाइयां तैनात की हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘…जहां तक गाजा का सवाल है, पोत तैनात हैं और हम निकासी में मदद के लिए हर प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।’’

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments