scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशत्रिपुरा में भाजपा के दो विधायकों के इस्तीफे मंजूर

त्रिपुरा में भाजपा के दो विधायकों के इस्तीफे मंजूर

Text Size:

अगरतला, आठ फरवरी (भाषा) त्रिपुरा विधानसभा के अध्यक्ष रतन चक्रवर्ती ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के दो बागी विधायकों सुदीप रॉय बर्मन तथा आशीष साहा का इस्तीफा मंजूर कर लिया।

बर्मन और साहा ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सदन से इस्तीफा दे दिया था। बर्मन और साहा आज नयी दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गए। भाजपा पूर्वोत्तर राज्य में सत्तारूढ़ है और यहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

चक्रवर्ती ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘विधायक सुदीप रॉय बर्मन और आशीष साहा के इस्तीफे पत्र सभी कानूनी विकल्पों की जांच करने के बाद स्वीकार कर लिए गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि वे सात फरवरी की दोपहर से पूर्व विधायक माने जाएंगे।

बर्मन और साहा क्रमश: अगरतला तथा बोर्डोवोली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) नेता बृशकेतू देबबर्मा को अपना रुख स्पष्ट करने के लिए 14 फरवरी को विधानसभा प्राधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा गया है। देबबर्मा ने भी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘बृशकेतू देबबर्मा के इस्तीफे में खामी है, क्योंकि उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र मुझे डाक से भेजा है, जो स्वीकार्य नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि विधानसभा की इन तीन रिक्त सीटों पर उपचुनाव कराने की मांग करते हुए एक गजट अधिसूचना जारी की जाएगी।

भाषा गोला दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments