scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशअहमदाबाद में अनूठी पहल 'डॉक्टर बुलाओ', घरों में प्राइमरी हेल्थ केयर का लाभ ले रहे हैं लोग

अहमदाबाद में अनूठी पहल ‘डॉक्टर बुलाओ’, घरों में प्राइमरी हेल्थ केयर का लाभ ले रहे हैं लोग

डॉक्टर बुलाओ के संस्थापक डॉ मधुर थवानी ने कहा, 'डॉक्टर बुलाओ क्लीनिक, घरों, अस्पतालों, कार्यालयों या ऑनसाइट पर सर्वोत्तम प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल और फिजियोथेरेपी सेवाएं प्रदान करता है.'

Text Size:

अहमदाबाद (गुजरात) : अहमदाबाद में हजारों लोग अपने घरों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्राप्त कर रहे हैं. डॉ मधुर थवानी ने ‘डॉक्टर बुलाओ’ नामक अनूठी पहल शुरू की है जो कि वरिष्ठ नागरिकों को उनके घरों में प्राथमिक चिकित्सा उपचार, फिजियोथेरेपी और देखभाल प्रदान करता है.

डॉ मधुर थवानी, जिनके पास क्लिनिकल क्षेत्र में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव है, ने वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और आम लोगों को संपूर्ण फिजियोथेरेपी और प्राथमिक चिकित्सा देखभाल सेवाएं प्रदान करने की दृष्टि से ‘डॉक्टर बुलाओ पहल’ की शुरुआत की.

डॉ मधुर थवानी ने दिप्रिंट से बात करते हुए कहा कि इस पहल की शुरुआत सीनियर की प्रेरणा से हुई है.

‘डॉक्टर बुलाओ’ पहल पर दिप्रिंट से बात करते हुए डॉ मधुर थवानी ने कहा कि इस पहल पीछे एक कहानी है. साल 2015 में मुझे हमारे सीनियर डॉक्टर का कॉल आया था. उन्होंने पूछा की क्या कोई डॉक्टर मुझे देखने घर आ सकता है. मैं बीमार हूं. मैं रिटायर्ड हो चुका हूं और किसी को जानता नहीं हूं, जो घर आके मुझे देख सके. यही कहानी थी जिसके बाद हमने ‘डॉक्टर बुलाओ’ अभियान के बारे में सोचा.

उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन के बाद हमलोग बच्चों के ट्रीटमेंट देने लगे.

डॉक्टर बुलाओ के संस्थापक डॉ मधुर थवानी ने कहा, ‘डॉक्टर बुलाओ क्लीनिक, घरों, अस्पतालों, कार्यालयों या ऑनसाइट पर सर्वोत्तम प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल और फिजियोथेरेपी सेवाएं प्रदान करता है. हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर किसी को जब भी जरूरत हो, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच हो.’

डॉ थवानी के पास व्यापक ज्ञान है और अमेरिका में उनके अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन और अहमदाबाद में विभिन्न चिकित्सा केंद्रों के साथ उनकी चल रही सक्रिय भागीदारी के माध्यम से प्राप्त एक अद्वितीय उपचार दृष्टिकोण है. वह नियमित रूप से कई सीएमई में भी जाते हैं और चिकित्सा स्थितियों के भौतिक चिकित्सा प्रबंधन पर व्याख्यान आयोजित करते हैं.

डॉ मधुर को उनकी पत्नी नीलम थवानी ने मदद की है, जो मणिपाल विश्वविद्यालय से फिजियोथेरेपी में स्वर्ण पदक विजेता हैं.


यह भी पढ़ें : क्या है नोरोवायरस? है फैलने वाला लेकिन इलाज आसान, पेट का कीड़ा जिसने केरल में 2 को संक्रमित किया है


 

share & View comments