scorecardresearch
Wednesday, 11 December, 2024
होमदेशहाई कोर्ट में फिर से फेर-बदल : उच्च न्यायालय के सात जजों का ट्रांसफर

हाई कोर्ट में फिर से फेर-बदल : उच्च न्यायालय के सात जजों का ट्रांसफर

इससे पहले, पांच अक्टूबर को 11 उच्च न्यायालय के 15 न्यायाधीशों का तबादला किया गया था. इन तबादलों की सिफारिश उच्चतम न्यायालय के कोलेजियम ने पिछले महीने की थी.

Text Size:

नई दिल्ली: विभिन्न हाई कोर्ट्स के सात न्यायाधीशों का सोमवार को तबादला कर दिया गया. पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी बार है जब उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का तबादला किया गया है.

इससे पहले, पांच अक्टूबर को 11 उच्च न्यायालय के 15 न्यायाधीशों का तबादला किया गया था. इन तबादलों की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने पिछले महीने की थी.

विधि मंत्रालय के कानून विभाग ने तबादले की सूची साझा की है.

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति रंजन गुप्ता को पटना उच्च न्यायालय भेजा गया है. न्यायमूर्ति टी. एस. शिवागनानम को मद्रास उच्च न्यायालय से कलकत्ता उच्च न्यायालय भेजा गया है.

इसी तरह, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुरेश्वर ठाकुर को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय भेजा गया है.

कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति पी. बी. बैजन्त्री और राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति संजीव प्रकाश शर्मा को पटना उच्च न्यायालय भेजा गया है.

तेलंगाना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति टी. अमरनाथ गौड का त्रिपुरा उच्च न्यायालय और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुभाष चन्द्र का तबादला झारखंड उच्च न्यायालय में किया गया है.

इन तबादलों के कारण पटना उच्च न्यायालय को तीन नये न्यायाधीश मिले हैं.


यह भी पढ़े: SC कॉलेजियम द्वारा सिफारिश किये गये 68 नामों में कुछ की शीघ्र होने वाली है नियुक्ति


 

share & View comments