scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशवानखेड़े खिलाफ ‘जबरन वसूली’ को लेकर FIR दर्ज करने की अपील, नवाब मलिक को अनाम अधिकारी का पत्र

वानखेड़े खिलाफ ‘जबरन वसूली’ को लेकर FIR दर्ज करने की अपील, नवाब मलिक को अनाम अधिकारी का पत्र

वानखेड़े ने यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के बाहर मीडिया कर्मियों से कहा कि उन्हें एजेंसी ने तलब नहीं किया है बल्कि कुछ काम से यहां आए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: मुंबई पुलिस से एक वकील ने सोमवार को संपर्क किया और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और पांच अन्य के खिलाफ आर्यन ड्रग्स मामले में जबरन वसूली के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया. वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर आज सुबह नवाब मलिक को एक अनाम अधिकारी का पत्र मिला है.

मुंबई पुलिस से मुलाकात करने वाले वकील सुधा द्विवेदी ने लिखित शिकायत एमआरए मार्ग पुलिस थाने और संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भारंभे और राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कार्यालयों में भी दी है.

द्विवेदी ने शिकायत में वानखेड़े तथा प्रभाकर सैल एवं के. पी. गोसावी सहित पांच अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है.

वहीं मामले में एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘हमें शिकायत मिली है, लेकिन अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.’


यह भी पढ़े:  NCB और समीर वानखेड़े ने वसूली के आरोपों के खिलाफ किया अदालत का रुख


वानखेड़े दिल्ली पहुंचे, कहा- ‘तलब नहीं किया गया’

गौरतलब है कि एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े कल दिल्ली पहुंचे हैं, इसको लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा- ‘उन्हें किसी ने तलब नहीं किया है, कुछ काम से आया हूं.’

क्रूज जहाज मादक पदार्थ मामले में वानखेड़े सहित एजेंसी के कुछ अधिकारियों और अन्य द्वारा आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग किये जाने का एक गवाह ने आरोप लगाया था.

दिल्ली पहुंचे वानखेड़े ने यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के बाहर मीडियाकर्मियों से कहा कि उन्हें एजेंसी ने तलब नहीं किया है बल्कि कुछ काम से यहां आए हैं.

गौरतलब है कि अधिकारी ने रविवार को मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागरले को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कुछ अज्ञात लोगों द्वारा संभावित कानूनी कार्रवाई की योजना बनाये जाने से संरक्षण की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि वे लोग उन्हें फंसाना चाहते हैं.

वहीं दूसरी तरफ आज सुबह एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एक पत्र साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘मुझे एनसीबी के एक अनाम अधिकारी का पत्र मिला है. मैं यह पत्र डीजी नॉरकोटिक्स को भेज रहा हूं, जिसमें उनसे अनुरोध किया गया है कि इस पत्र को एनसीबी के समीर वानखेड़े पर की जा रही जांच में शामिल किया जाए. हम मांग करते हैं कि इसकी जांच होनी चाहिए’.

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक द्वारा नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के भीतर धोखाधड़ी का दावा करने वाला पत्र साझा करने पर मुंबई में नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने कहा, ‘मैंने पत्र देखा है. हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे’.


यह भी पढ़े: आर्यन खान मामले में गवाह का दावा—सादे कागज पर दस्तखत कराए गए, करोड़ों के लेन-देन का लगाया आरोप


परिवार की निजता पर हमला है: वानखेड़े 

वहीं मामले में वानखेड़े ने नवाब मलिक की आलोचना करते हुए कहा कि उनका यह कदम अपमानजनक और उनके परिवार की निजता पर हमला है.

समीर वानखेड़े ने कहा मेरी पिता हिंदू हैं, जबकि मां मुस्लिम थीं. मेरे निजी दस्तावेजों को ट्विटर पर डालना अपमानजनक है. यह मेरे परिवार की निजता का उल्लंघन है. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक झूठे हमलों से मैं आहत हूं’.

एनसीबी के जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े ने एक दिन पहले कोर्ट में दो हलफनामे दाखिल किए हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि एनसीबी की जांच को भटकाने की कोशिश की जा रही है. इससे पहले समीर वानखेड़े ने पुलिस कमिश्नर को भी पत्र लिखा था.


यह भी पढ़े: सीमा शुल्क, सेवा कर, ड्रग्स: बॉलीवुड मुसीबत में है तो समीर वानखेड़े, IRS, वहां ज़रूर होंगे


 

share & View comments