scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशTRP मामले में Republic TV के सीईओ विकास खानचंदानी को राहत, मिली जमानत

TRP मामले में Republic TV के सीईओ विकास खानचंदानी को राहत, मिली जमानत

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की एक अदालत ने खानचंदानी को 50 हजार रुपये नकद के मुचलके पर जमानत दे दी. विकास को रविवार को गिरफ्तार किया गया था.

Text Size:

मुंबई: मुंबई की एक अदालत ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास खानचंदानी को बुधवार को जमानत दे दी.

कथित टीआरपी घोटाले के मामले में पुलिस की अपराध खुफिया इकाई (आईसीयू) ने रविवार को खानचंदानी को उनके आवास से गिरफ्तार किया था. उनके वकील नितिन प्रधान ने बताया कि मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की एक अदालत ने खानचंदानी को 50 हजार रुपये नकद के मुचलके पर जमानत दे दी.

टेलीविजन रेटिंग प्रदाता एजेंसी ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कौंसिल’ (बीएआरसी) द्वारा हंसा रिसर्च एजेंसी के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कथित तौर पर हुए इस घोटाले की जांच शुरू कर दी थी.

हाल ही में दायर किए गए आरोपपत्र में पुलिस की ओर से कहा गया कि हंसा के एक अधिकारी ने लोगों के घरों में जाकर उन्हें पैसे देकर बॉक्स सिनेमा, फक्त मराठी, महा मूवी और रिपलब्लिक टीवी देखने को कहा. रिपब्लिक टीवी ने सभी आरोपों को खारिज किया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.

हंसा रिसर्च के अधिकारी नितिन देवकर की शिकायत पर मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 6 अक्तूबर का केस दर्ज किया था.


यह भी पढ़ें: फेक TRP विवाद के कारण BARC तीन महीनों तक जारी नहीं करेगी न्यूज चैनलों की रेटिंग


 

share & View comments