scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशगणतंत्र दिवस: तमिलनाडु के राज्यपाल ने फहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस: तमिलनाडु के राज्यपाल ने फहराया तिरंगा

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

चेन्नई, 26 जनवरी (भाषा) देश के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि ने मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में यहां बृहस्पतिवार को तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के दौरान हेलीकॉप्टर से ध्वज पर पुष्प वर्षा की गई।

शहर के मरीना बीच पर लेबर स्टैच्यू के पास आयोजित समारोह में सशस्त्र बलों, पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) सदस्यों ने मार्च किया। इसके अलावा एक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

मुख्यमंत्री सबसे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और फिर राज्यपाल का स्वागत किया। उन्होंने रक्षा और पुलिस बलों के वरिष्ठ अधिकारियों से उनका परिचय कराया।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर चेन्नई एग्मोर और डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशनों को भारतीय ध्वज के रंगों से रोशन किया गया।

समारोह स्थल पर पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में करीब 6,800 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments