जम्मू, 24 जनवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), जम्मू के महानिरीक्षक डी. के. बूरा ने सोमवार को कहा कि गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा समस्या उत्पन्न करने के खतरे के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बल के जवान ‘हाई-अलर्ट’ पर हैं।
उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने पहले ही सीमा पर दो सप्ताह के लिए सतर्कता बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि जम्मू सीमा में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सुरंग रोधी अभियान शुरू कर दिया है।
बूरा ने कहा कि बीएसएफ आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस के साथ संयुक्त गश्त भी कर रही है।
बीएसएफ के महानिरीक्षक ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ऐसी जानकारी मिली हैं कि राष्ट्र-विरोधी तत्व समस्या उत्पन्न कर सकते हैं, हमनें सीमा पर और भीतरी इलाकों में (उनके मंसूबों को नाकाम करने के लिए) ‘हाई-अलर्ट’ कर दिया है।’’
बूरा ने कहा कि खुफिया जानकारी स्पष्ट रूप से सीमा पार से कुछ गतिविधियों की आशंका की ओर इशारा करती है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें घुसपैठ या हथियारों, गोला-बारूद, विस्फोटकों को हमारे इलाके में लाये जाने या मादक पदार्थों की तस्करी जैसी गतिविधियों की जानकारी मिली है। लेकिन हम हाई अलर्ट पर हैं और हम किसी को भी इन नापाक मंसूबों में सफल नहीं होने देंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने इन गतिविधियों से निपटने के वास्ते योजना बनाई है। सीमा पर अधिकतम संख्या में सैनिक और अधिकारी मौजूद हैं। हमने सीमा पर दो सप्ताह तक निगरानी और सीमा पर बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की घोषणा की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस अवधि के दौरान हर साल सीमाओं पर सुरक्षा की स्थिति पर दबाव रहता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम यहां सभी चुनौतियों का सामना करने और राष्ट्र विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को असफल करने के लिए तैयार हैं।’’
बूरा ने कहा, ‘‘हमारे पास सभी मानव और तकनीकी संसाधन उपलब्ध हैं। हमें विश्वास है कि हम चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना करने में सक्षम होंगे।’’
आईजी ने सीमा और भीतरी इलाकों में रहने वाले लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि सीमा पर बीएसएफ काफी सतर्क है। उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।’’
भाषा
देवेंद्र उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.