नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस परेड में हरियाणा की झांकी में राज्य की खेल प्रतिभा को प्रदर्शित किया गया। इसकी झांकी के बीच में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की प्रतिकृति प्रदर्शित की गई।
राज्य की झांकी का विषय ‘हरियाणा- खेल में नंबर वन’ था। झांकी के पिछले हिस्से में भाला फेंक मुद्रा में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की आदमकद प्रतिकृति भी लगी हुई थी।
हरियाणा की झांकी को दो भागों में बांटा गया था। सामने वाला भाग घोड़ों और एक शंख से सजा था। रथ खींचने वाले घोड़े महाभारत के ‘विजय रथ’ का प्रतीक हैं। शंख भगवान कृष्ण के शंख का प्रतीक है।
झांकी का दूसरा भाग ओलंपिक खेलों की तर्ज पर बनाया गया था। इसपर, दो पहलवान पहलवानी के दाव आजमाते प्रदर्शित किये गये। झांकी के पिछले हिस्से में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले हरियाणा के 10 खिलाड़ियों की प्रतिकृति लगाई गई थी।
भाषा
जोहेब सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.