नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) कुनबी समुदाय के नर्तक, गोवा के मूल निवासी और मुक्ति संग्राम की झलक गणतंत्र दिवस परेड के दौरान बुधवार को राजपथ पर प्रदर्शित तटीय राज्य गोवा की झांकी में मुख्य आकर्षण रहे।
झांकी के आगे के हिस्से में अरब सागर के सामने स्थित भव्य किला अगुआडा दिखाया गया। इसे गोवा की विरासत का मुख्य प्रतीक माना जाता है। हालैंड के संभावित हमलों से बचने के लिए 1612 में पुर्तगालियों ने इस किले का निर्माण किया था। गोवा मुक्ति संग्राम के दौरान किले का इस्तेमाल जेल के रूप में किया गया था, जहां स्वतंत्रता सेनानियों को लंबी सजा के लिए लिस्बन ले जाने से पहले कैद करके रखा जाता था।
सुशांत खेडेकर द्वारा डिजाइन की गई इस झांकी में पणजी के आजाद मैदान स्थित शहीद स्मारक को भी प्रदर्शित किया गया। यह स्मारक गोवा की मुक्ति के लिए सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए निस्वार्थ बलिदान का प्रतीक है। स्मारक के शीर्ष पर सार्वभौमिक भाईचारे के प्रतीक के रूप में कमल दर्शाया गया।
झांकी के पिछले हिस्से में डोना पाउला तट को दिखाया गया। इस हिस्से में शिगमो के वसंत उत्सव का जश्न मनाते हुए कुनबी समुदाय के नर्तकों को दर्शाया गया।
भाषा सिम्मी वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.