scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशगणतंत्र दिवस: श्रीनगर में फुल ड्रेस रिहर्सल परेड की गई

गणतंत्र दिवस: श्रीनगर में फुल ड्रेस रिहर्सल परेड की गई

Text Size:

श्रीनगर, 24 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर में 26 जनवरी से पहले की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गणतंत्र दिवस परेड के लिए सोमवार को श्रीनगर में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के संभागीय आयुक्त पी के पोल ने कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच यहां शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि इसमें पुलिस और अन्य अर्धसैनिक बलों की कई टुकड़ियों ने भाग लिया।

कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि पूरे कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर शांति सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं।

केंद्रशासित प्रदेश में गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम जम्मू में आयोजित किया जाएगा जहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कश्मीर में मुख्य समारोह शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

भाषा वैभव नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments