जयपुर, सात जनवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि 76वें गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह हर्षोल्लास के साथ भव्य और परंपरागत रूप से झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित किया जाएगा।
शर्मा ने प्राधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपने निर्धारित दायित्व को पूरा करते हुए आपस में समन्वय के साथ कार्य करें।
शर्मा ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री आवास पर उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए निर्देश दिए कि समारोह में राष्ट्रीयता की भावना को इंगित करने वाले कार्यक्रम शामिल किए जाएं और अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी जयपुर की सभी प्रमुख इमारतों, दर्शनीय स्थलों तथा सरकारी कार्यालयों के साथ ही, उदयपुर में भी सभी प्रमुख स्थानों पर सजावट की जाए। उन्होंने अधिकारियों को सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। बैठक में शासन सचिव (सामान्य प्रशासन) जोगा राम ने राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारियों की रूपरेखा पेश की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस समारोह में राज्य की विविधताओं को दर्शाती हुई झांकियों का प्रदर्शन किया जाए।
इस बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू आर साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल, शिक्षा, सूचना एवं जनसम्पर्क, पर्यटन एवं जयपुर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
भाषा कुंज सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.