scorecardresearch
Tuesday, 29 July, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के सोपियां जिले के मदरसों में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

जम्मू-कश्मीर के सोपियां जिले के मदरसों में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

Text Size:

श्रीनगर, 26 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित सोपियां जिले में दो मदरसों ने बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया।

गौरतलब है कि इन मदरसों के कुछ छात्र कथित रूप से आतंकवादी संगठनों का हिस्सा बन गए थे, जिसके बाद दोनों पर सुरक्षा बलों की कड़ी नजर थी।

पिंजोरा गांव में स्थित दारुल-उलूम और हिल्लव गांव में स्थित सिराज-उल-उलूम मदरसों में आयोजित कार्यक्रमों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। छात्रों और शिक्षकों को तिरंगा फहराते तथा‘जय हिंद’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाते सुना जा सकता है।

केन्द्र शासित प्रदेश में अधिकारिक समारोह का आयोजन जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में किया गया जहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तिरंगा फहराया। साथ ही घाटी में विभिन्न जगहों पर सरकारी और निजी तौर पर गणतंत्र दिवस समारोहों का आयोजन किया गया।

ऐसा पहली बार हुआ है जब पिछले 32 साल से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से जूझ रहे शहर (श्रीनगर) और घाटी में इतनी बड़ी संख्या में तिरंगा फहराया गया है।

भाषा अर्पणा उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments