scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशगणतंत्र दिवस: सीआईएसएफ के 29, आईटीबीपी के 15 कर्मियों को मिला पुलिस सेवा पदक

गणतंत्र दिवस: सीआईएसएफ के 29, आईटीबीपी के 15 कर्मियों को मिला पुलिस सेवा पदक

पदक प्राप्त करने वालों में सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट विष्णु स्वरूप, कमांडेंट एच के ब्रह्म और सहायक कमांडेंट अब्दुस सलाम भी शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीआईएसएफ के 29 और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 15 कर्मियों को विभिन्न पुलिस सेवा पदकों से नवाजा गया. दोनों अर्धसैनिक बलों के प्रवक्ताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पदक प्राप्त करने वालों में सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट विष्णु स्वरूप, कमांडेंट एच के ब्रह्म और सहायक कमांडेंट अब्दुस सलाम भी शामिल हैं.

इनके अलावा विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वालों में उपमहानिरीक्षक संजय प्रकाश, सहायक कमांडेंट हरीश सिंह करम्याल और सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र बाबू को भी पदक मिला है.

सहायक उपनिरीक्षक रशपाल दास और दरमियान सिंह सहित पांच कर्मियों को अग्नि सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. वहीं, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 15 कर्मचारियों को यह सम्मान मिला है.

कमान में दूसरे नंबर की रैंक के अधिकारी रतन सिंह सोनल, अनुभाग अधिकारी सी दुरई राज और उपमहानिरीक्षक ए एस रावत तथा निशित चंद्रा को विशिष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए पदक दिया गया है.

सोनल जाने-माने पर्वतारोही हैं जो कई बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल कर चुके हैं. उन्होंने पिछले साल उत्तराखंड में एक पर्वत चोटी के पास फंसे सात लोगों के शवों को निकालने के अत्यंत मुश्किल अभियान के दौरान आईटीबीपी के पर्वतारोहियों की टीम का नेतृत्व किया था.

पदक प्राप्त करने वालों में बल के महानिरीक्षक डी के डिमरी, उपमहानिरीक्षक एस के शर्मा और कमान में दूसरे नंबर की रैंक के अधिकारी आर के जोशी भी शामिल हैं.

share & View comments