scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशएसटी दर्जा मांग रहे छह समुदायों के प्रतिनिधि असम सरकार के साथ त्रिपक्षीय बैठक को तैयार : शर्मा

एसटी दर्जा मांग रहे छह समुदायों के प्रतिनिधि असम सरकार के साथ त्रिपक्षीय बैठक को तैयार : शर्मा

Text Size:

गुवाहाटी, 24 सितंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे की मांग कर रहे छह समुदायों के प्रतिनिधी इस मुद्दे का समाधान करने के लिए त्रिपक्षीय वार्ता करने को सहमत हो गए हैं।

शर्मा ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘आदिवासी चुटिया, कूच राजबंशी, मटक, मोरान और ताई अहोम समुदाय के प्रतिनिधियों से उनके एसटी दर्जे को लेकर बैठक की। उनकी चिंताओं को सुनने के साथ-साथ हमारी सरकार द्वारा उन्हें एसटी का दर्जा देने के लिए उठाए गए कदमों की ओर उनका ध्यान भी आकर्षित कराया।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे एक त्रिपक्षीय वार्ता सहित और बैठकें करने पर सहमत हुए। उन्होंने बताया कि त्रिपक्षीय वार्ता में सरकार, इन समुदायों और अन्य आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, ‘ताकि इन समुदायों को एसटी दर्जा देने के संबंध में मतभेदों को दूर किया जा सके और सौहर्द्रपूर्ण महौल बनाया जा सके।’’

उल्लेखनीय है कि ये छह समुदाय केंद्र सरकार द्वारा उन्हें छोड़कर पांच अन्य राज्यों में 12 समुदायों को एसटी का दर्जा देने का विरोध कर रहे हैं।

भाषा धीरज पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments