scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशमहाराष्ट्र में निर्विरोध जीत पर नगर आयुक्तों से रिपोर्ट मांगी गई: एसईसी

महाराष्ट्र में निर्विरोध जीत पर नगर आयुक्तों से रिपोर्ट मांगी गई: एसईसी

Text Size:

मुंबई, 13 जनवरी (भाषा) राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) दिनेश वाघमारे ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के 60 से अधिक उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाने के मामलों में नगर आयुक्तों से रिपोर्ट मांगी गई है।

उन्होंने कहा कि कुछ खास बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गई है, जिनमें यह शामिल है कि क्या उम्मीदवारों पर कोई दबाव डाला गया, क्या नामांकन वापस लेने वालों को प्रलोभन दिए गए, क्या कोई पुलिस शिकायत दर्ज की गई थी, और क्या नामांकन वापस लेने वाले प्रतियोगियों ने स्वेच्छा से ऐसा किया।

वाघमारे ने पत्रकारों को बताया, ‘नगर आयुक्तों से निर्विरोध चुनावों पर रिपोर्ट मांगी गई है।’ उन्होंने कहा कि रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इस मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा।

मुंबई, पुणे, ठाणे और नागपुर सहित 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव 15 जनवरी को होने वाले हैं।

नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन (30 दिसंबर) कई निकायों में विवाद और आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले। विपक्षी नेताओं ने उम्मीदवारों को आर्थिक प्रलोभन देने और चुनाव से हटने के लिए मजबूर करने की धमकी देने के आरोप लगाए थे।

सत्तारूढ़ गठबंधन ‘महायुति’ के 60 से अधिक उम्मीदवार कई निकायों में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments