scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशअमेरिका से सैन्य साजो समान खरीद रोकने की खबरें ‘झूठी और मनगढ़ंत’ : रक्षा मंत्रालय के सूत्र

अमेरिका से सैन्य साजो समान खरीद रोकने की खबरें ‘झूठी और मनगढ़ंत’ : रक्षा मंत्रालय के सूत्र

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने भारत द्वारा अमेरिका के साथ नयी रक्षा खरीद से संबंधित वार्ता रोकने की मीडिया में आ रही खबरों को शुक्रवार को खारिज करते हुए उन्हें ‘‘झूठा और मनगढ़ंत’’ करार दिया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि खरीद के विभिन्न मामलों को मौजूदा प्रक्रियाओं के अनुसार आगे बढ़ाया जा रहा है।

एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया प्रतिष्ठान ने अपनी खबर में दावा किया था कि भारत ने संभवतः नयी रक्षा-संबंधी खरीद की अपनी योजनाओं को स्थगित कर दिया है। यह खबर अमेरिका द्वारा भारत पर शुल्क लगाए जाने के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव के बीच आई।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते भारत पर 25 प्रतिशत पारस्परिक शुल्क लगाने की घोषणा की थी जो सात अगस्त से प्रभावी हो गया।

ट्रंप ने बुधवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है, जिससे कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया है, जो विश्व में किसी भी देश पर अमेरिका द्वारा लगाया गया सर्वाधिक शुल्क है। अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क 21 दिन बाद 27 अगस्त को लागू होगा।

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments