scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशअमरनाथ यात्रा मार्ग पर मरम्मत का काम 15 जून तक पूरा हो जाएगा: अधिकारी

अमरनाथ यात्रा मार्ग पर मरम्मत का काम 15 जून तक पूरा हो जाएगा: अधिकारी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) अमरनाथ यात्रा मार्ग पर मरम्मत कार्य 15 जून तक पूरा कर लेगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए यात्रा एक जुलाई को शुरू होगी और 31 अगस्त तक चलेगी।

अधिकारियों ने कहा कि बीआरओ के कार्यक्षेत्र में रास्तों से बर्फ हटाना, रास्ते चौड़े करना और सभी पैदल पुलों को बहाल करना आदि शामिल है।

पत्र सूचना कार्यालय के रक्षा प्रकोष्ठ ने एक बयान में कहा कि बालटाल से पवित्र गुफा तक के यात्रा मार्ग का रख-रखाव पहले लोक निर्माण विभाग, जम्मू कश्मीर करता था, वहीं चंदनवाड़ी से मंदिर तक के मार्ग की जिम्मेदारी पहलगाम विकास प्राधिकरण की होती थी।

उसने कहा कि दोनों ही मार्गों के रख-रखाव की जिम्मेदारी पिछले साल सितंबर में बीआरओ को सौंपी गयी थी।

बयान के मुताबिक बीआरओ यात्रा शुरू होने से काफी पहले ही 15 जून तक अमरनाथ यात्रा पर मरम्मत और सुधार कार्य को पूरा कर लेगा।

भाषा वैभव प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments